1 of 3

नर्मदेश्वर शिवलिंग का महत्व:

पूर्व प्राण प्रतिष्ठा अभिषेक सहित

यह नर्मदेश्वर शिवलिंग् आप तक पहुंचाया जाता है महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जैन पर स्थित मोक्षदायिनी शिप्रा नदी राम घाट पर शुद्धि करन , दिव्य अनुष्ठान, अभिषेक के बाद आप तक पहुंचाया जाएगा जिसे आप शिवलिंग कि स्थापना कर तुरंत ही पूजा कर सकते ।

अत्यधिक पुण्यदायी 

कहा जाता है कि नर्मदा नदी का शिव लिंग चमत्कारी गुणों से युक्त है, भक्तों की मनोकामना पूरी करने में उत्कृष्ट है और इस शिवलिंग की पूजा करना अत्यधिक पुण्यदायी है।

उपचार शक्ति

इन शिवलिंगों में अत्यधिक उपचार शक्ति होती है और ये शरीर के चक्रों को खोलने में सक्षम होते हैं। आमतौर पर इसकी पूजा घर में की जाती है। यह शांति और सद्भाव लाता है और बनाए रखता है।

सकारात्मक ऊर्जा संचार

 नर्मदा शिवलिंग एक अत्यंत पवित्र प्रतीक एवं दैवीय ऊर्जा उपकरण है। जिस स्थान पर यह शिवलिंग रखा जाता है और पूजा की जाती है वहां सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

उपयोग के निर्देश

guied_1.gif__PID:fd04a730-a386-4756-b6b8-65d09085c978

नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना के लिए पूजा किट की सभी वस्तुओं को साफ़ जल से धो लें।

guiline_1-ezgif.com-video-to-gif-converter.gif__PID:5079ca25-7163-41e1-a004-6986d8e51481

तत्पश्चात, जलधारी को पूजा सामग्री के साथ आयी हुई पीतल की प्लेट में रख लें।

guiline_21-ezgif.com-video-to-gif-converter.gif__PID:ca257163-41e1-4004-a986-d8e51481bb46

जलधारी के ऊपर नर्मदेश्वर शिवलिंग को स्तापित करें।

guiline_3-ezgif.com-video-to-gif-converter.gif__PID:716341e1-a004-4986-98e5-1481bb465de9

पीतल की प्लेट पर ही नंदी जी की मूर्ती को शिवलिंग के ठीक सामने स्तापित करें।

guiline_4-ezgif.com-video-to-gif-converter.gif__PID:41e1a004-6986-48e5-9481-bb465de9dcf6

पूजन सामग्री में आये लोटे की मदद से शिवलिंग पर जल व दूध चढ़ाएं।

guied_6.gif__PID:9dc7e63f-14f3-4924-a24b-4dc133cafa82

स्थापन करते समय ॐ नमः शिवाय का जाप करें।


Testimonial

Mai 5 saal se apne ghar aur office mein ho rahe tanaav ke karan pareshaan rehta tha but maine jabse iss Shivling ki pooja shuru ki aur iss par jal chadhana start kiya tab se meri life me positive changes aaye hain aur ab mere ghar ka mahaul bhi accha rehta hai.

Rameshwar

Mai ek working woman hun aur shiv ji ko maanti hun. Mujhe roz office jaate samay pooja karne mein bhot samay lagta tha par iss narmadeshwar shivling ke saath aayi hui poojan samagri se ab mai kam samay mein hi sahi tareeke se bhagwaan ki pooja kar sakti hun, thankyou.

Sumitra

Mai last 5 saal se competitive exams ki taiyaari kar raha hun par mai padhai pe focus nhi kar paa raha tha. . Mujhe mere friend ne iss narmadeshwar shivling ke baare mein bataya aur iski roz pooja karne se mera focus bhi badha aur ab mai confidant bhi feel karta hun.

Mohan

Free Shipping
Exceptional Quality Delivered